Benefits of Tourism Development in Uttarakhand
( Tourism and Hospitality Management for Garhwal, Kumaon and Haridwar series-2 )
लेखक : भीष्म कुकरेती
(विपणन व विक्री प्रबंधन विशेषज्ञ )
उत्तराखंड को पर्यटन उद्यम विकास से निम्न लाभ मिल रहे हैं और निम्न लाभ मिलते रहेंगे -
१- पर्यटन उद्योग उत्तराखंड वासियों हेतु एक उच्च स्तरीय आय साधन है।
२-पर्यटकों द्वारा उपभोग्य पदार्थों के उपभोग से ट्रेडिंग ही नही अपितु उत्तराखंड में उत्पादित क्षेत्रीय उत्पादन की खपत भी बढ़ती है। इस तरह क्षेत्रीय उत्पादन विकास में पर्यटन उद्योग सहायक है।
३- पर्यटन उद्यम उत्तराखंड का GDP (खुरदरा आंतरिक उत्पादन ) बढ़ाने में एक सशक्त उद्यम है। उत्तराखंड के GDP में पर्यटन उद्योग का योगदान 25 % है। पर्यटन उद्यम देश का भी GDP बढ़ाता है।
३- पर्यटन उद्यम उत्तराखंड का GDP (खुरदरा आंतरिक उत्पादन ) बढ़ाने में एक सशक्त उद्यम है। उत्तराखंड के GDP में पर्यटन उद्योग का योगदान 25 % है। पर्यटन उद्यम देश का भी GDP बढ़ाता है।
४-उत्तराखंड पर्यटन से स्थानीय लोगों को परोक्ष व अपरोक्ष रूप से रोजगार मिलता है.
५- पर्यटन उद्यम हेतु कई निर्माण कार्य की आवश्यकता पड़ती है जो कि स्थानीय निर्माण विकास को नई गति प्रदान करता है।
६-पर्यटन उद्यम में लगे कई करों से सरकारी खजाने में वृद्धि होती है।
७- उत्तराखंड के पर्यटन उद्यम को अंतराष्ट्रीय पर्यटन उद्योगों से प्रतियोगिता करनी पड़ती है अत: इस प्रतियोगिता से स्थानीय वृद्धि , कौशल व तकनीक में प्रतियोगी चरित्र विकसित होता है।
८- पर्यटकों के सांस्कृतिक आदान -प्रदान से कई फायदे मिलते हैं।
९-पर्यटकों व पर्यटन के कारण स्थानीय लोगों को नई तकनीक व अवसर भी मिलते हैं
१०- पर्यटन एक अनुशाशन युक्त व मेहमाननवाजी का व्यापार है अत: स्थानीय लोगों में सकारत्मक सोच पैदा होती है।
११-पर्यटन स्थीनीय सोच से नकारात्मक सोच खत्म करती है और सामाजिक गर्व भावना लाती है।
१२- पर्यटन से ज्ञान मिलता है जो सामजिक स्तर विकसित करने में सहायक होता है। मानसिक संतोष भी पर्यटन विकास से मिलता है।
१३- पर्यटन विकास हेतु स्थानीय संस्कृति, कृषि और रिवाजों को परिश्रय मिलता है जो संस्कृति रक्षा व विकास के लिए आवश्यक हैं।
१४- पर्यटन के कारण कई नये उद्योग भी खुलते हैं
१५- उत्तराखंड के लिए पर्यटन विकास वृद्धि व श्रम पलायन को रोकने का सर्वोत्तम साधन है।
@@ उत्तराखंड में पर्यटन व आतिथ्य प्रबंधन श्रृंखला अगले भाग में जारी ……
Copyright @ Bhishma Kukreti 30/11/2013
contact ID bckukreti@gmail.com
1 -भीष्म कुकरेती, 2006 -2007 , उत्तरांचल में पर्यटन विपनण परिकल्पना , शैलवाणी (150 अंकों में ) , कोटद्वारा , गढ़वाल
पिथोरागढ़ कुमाऊं उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व;चम्पावत , कुमाऊं उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व;बागेश्वर कुमाऊं उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व; नैनीताल कुमाऊं उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व;अल्मोड़ा कुमाऊं उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व;उधम सिंह नगर कुमाऊं उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व; मध्य हिमालय के उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व;उत्तराखंड, उत्तरी भारत में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व;उत्तराखंड दक्षिण एसिया में पर्यटन विकास के लाभ व महत्व;
Benefits and Importance of Tourism Development in Uttarakhand; Benefits and Importance of Tourism Development in Uttarkashi Garhwal; Uttarakhand;Benefits and Importance of Tourism Development in Tehri Garhwal; Uttarakhand;Benefits and Importance of Tourism Development in Pauri Garhwal; Uttarakhand;Benefits and Importance of Tourism Development in Chamoli Garhwal; Uttarakhand; Benefits and Importance of Tourism Development in Rudraprayag Garhwal; Uttarakhand; Benefits and Importance of Tourism Development in Dehradun Garhwal; Uttarakhand;Benefits and Importance of Tourism Development in Haridwar Garhwal; Uttarakhand; Benefits and Importance of Tourism Development in Kumaon, Uttarakhand;Benefits and Importance of Tourism Development in Haridwar Garhwal; Uttarakhand; Benefits and Importance of Tourism Development in Pithoragarh Kumaon, Benefits and Importance of Tourism Development in Champawat Kumaon, Benefits and Importance of Tourism Development in Bageshwar Kumaon,Benefits and Importance of Tourism Development in Almora Kumaon,Benefits and Importance of Tourism Development in Nainital Kumaon, Benefits and Importance of Tourism Development in Udham Singh Nagar Kumaon, Benefits and Importance of Tourism Development in Uttarakhand, Central Himalaya ; Benefits and Importance of Tourism Development in Uttarakhand , North India;Benefits and Importance of Tourism Development in Uttarakhand , South Asia;
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments