Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period -1
हरिद्वार की नृशस शाखाएं -एक ऐतिहासिक विवेचन -1
हरिद्वार का आदिकाल से सन 1947 तक इतिहास -भाग -10
रक्त मिश्रण
Copyright@ Bhishma Kukreti Mumbai, India 22/11/2014
( The History of Garhwal, Kumaon, Haridwar write up is aimed for general readers)
History of Haridwar Part --10
इतिहास विद्यार्थी ::: भीष्म कुकरेती
विभिन्न मानव शाखाएं उत्तराखंड व हरिद्वार आयीं , कब बसीं और कब वे प्रवास चले गए , किस प्रकार उस शाखा का प्रसार हुआ जैसे प्रश्नो का उत्तर कठिन है और इतिहासकारों के पास हरिद्वार संबंधी ठोस ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी नही हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ों में व हरिद्वार के मंदिरों का निर्माण भारत से आये कई राजाओं , धार्मिक दानदाताओं द्वारा हुआ और यह पाया गया कि दानदाता ने मंदिर में अपने क्षेत्र की कला छोड़ी ना कि हरिद्वार की या उत्तराखंड की क्लानुसार मंदिर धर्मशाला निर्माण हुआ।
हरिद्वार प्राचीनतम नगर होने के कारण इसके इतिहास पर बहुसंस्कृति की छाप होना लाजमी है। हरिद्वार प्राचीन धार्मिक स्थल होने के बाद भी मंदिर व अन्य ऐतिहासिक इमारतें सोलहवीं सदी के बाद ही मिलते हैं।
हरिद्वार क्षेत्र में प्रत्येक युग के आक्रांता उथल -पुथल मचाते रहे हैं और धार्मिक लोग भी प्रवेश करते रहे हैं अतः हर गाँव में रक्तमिश्रित जातियां मिलती हैं। हरिद्वार में मानवता की प्रत्येक लहर उत्तराखंडियों की पहाड़ियों को भी प्रभावित करती रहीं हैं चाहे गढ़वाल से प्रवास हो या हरिद्वार से हिमालयी पहाड़ियों में प्रवेश !
भारत विशेषतः उत्तर भारत की अनेक आमोदी -परमोदी जातियां भिक्षा हेतु , धार्मिक अनुष्ठान हेतु , मनोरंजन हेतु। वेस्यावृत्ति हेतु हरिद्वार या आस पास बसती रहीं हैं। तपस्या , आत्मचिंतन , सिद्धि प्राप्त हेतु , देवालयों में अनुष्ठान हेतु भी मानव जाति हरिद्वार आती रही है और कुछ यहीं बसते गए।
नृवंशविज्ञानो ने उत्तराखंड और गंगा के निकटतम मैदानी इलाकों जैसे हरिद्वार , भाभर , बिजनौर व कुछ सहारनपुर के इलाकों के मानव जातियों का वर्गीकरण किया।
डा मजूमदार ने उत्तराखंड के पहाड़ियों की मानव जातियों को तीन भागों में बांटा -
१- आदिम डोम जाति
२- मंगोलियन जाति (केवल पहाड़ियों में )
३- खस नृवंश
डा मजूमदार (Races and Culture of India) के वर्गीकरण की चर्चा हुयी किन्तु उस वर्गीकरण को मैदानी भाग से अलग रखने के कारण स्थूल माना गया।
डा गुहा (Racial Elements in Population) के भारत की जातियों के वर्गीकरण में मैदानी उत्तराखंड (हरिद्वार , बिजनौर , भाभर आदि ) भी समाहित दीखता है -
मानव जाति ---------------------संभावित समकक्ष नाम
1- Negrito ------------------------------ निषाद
2-Proto-Australoid ----------------कोल , मुंड , शबर
3-Palaeo Mongoloid --------------कीर , किरात , तीर , थारु
4- Tibet Mongoloid------------------भु ट्ट , तिबती मंगोल
4- Tibet Mongoloid------------------भु
5-Palaeo Mediterranean ----------आदिम रोमसागरीय
6- Mediterranean----------------- ------रोमसागरीय
6- Mediterranean-----------------
7- Oriental Type -----------------------प्राच्य
8-Armanoid ---------------------------- दरादि
9-Alpoid ------------------------------ --ख़स , कुश , काशी
10-Dinaric-------------------- --------शकादि
11-Nordic ------------------------------ -वैदिक आर्य
History of Haridwar to be continued in हरिद्वार का आदिकाल से सन 1947 तक इतिहास -भाग 11
(The History of Garhwal, Kumaon, Haridwar write up is aimed for general readers)
संदर्भ
१- डा शिव प्रसाद डबराल , उत्तराखंड का राजनीतिक और सांस्कृतिक इतिहास भाग - 2
Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Kankhal, Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Har ki Paidi Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Jwalapur Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Telpura Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Sakrauda Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Bhagwanpur Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Roorkee, Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Jhabarera Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Manglaur Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Laksar, Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Sultanpur, Haridwar; History of Pathri Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Landhaur Haridwar; Racial Elements in Haridwar Population of Prehistoric Period and History of Bahdarabad; Haridwar; History of Narsan Haridwar; Racial Elements in Bijnor Population and its History
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments