उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Monday, November 17, 2014

हरिद्वार का आदिकाल से सन 1947 तक इतिहास -भाग 1

 History of Haridwar Part -1 

                                       इतिहास विद्यार्थी : भीष्म कुकरेती 

                                        हरिद्वार :एक संक्षिप्त परिचय

  हरिद्वार प्राचीनतम मानव वस्तियों के लिए प्रसिद्ध है और पौराणिक -धार्मिक स्थल हरिद्वार का वर्णन गंगाद्वार के नाम से महाभारत में भी हुआ है।कनखल की  भारत के पुरानी  वस्तियों में गिनती होती है।   हरिद्वार जिला भारत के उत्तराखंड राज्य का एक जिला है। हरिद्वार गंगा तट पर स्थित  है।हरिद्वार जिआ जब उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के इंटरगत था तो 1988 में नया जिला बना। 9 नवंबर 2000 में हरिद्वार नए प्रदेश उत्तराखंड का भाग बना। 
हरिद्वार 
हरिद्वार अक्षांस -उत्तर 29 . 96 और देशांश -पूर्व 78 . 16 में स्थित है ।
क्षेत्रफल - 2360 किलोमीटर 
तापमान - गर्मियों में 15 अंश से 42 अंश  और सर्दियों में 6 से 16 . 6 अंश तक। 
हरिद्वार की ऊंचाई - समुद्र तल से 249 . 7 मीटर
हरिद्वार के दक्षिण में, पूर्व में उत्तराखंड का पौड़ी जिला  व उत्तरप्रदेश का बिजनौर व पश्चिम में उत्तरप्रदेश के जिले हैं और उत्तर में उत्तराखंड का देहरादून जिले  स्थित हैं।  मानसून जुलाई -सितमबर तक होता है। 
2001 की जनसंख्या के अनुसार हरिद्वार की जनसंख्या 14 47187 थी।  जनसंख्या घनत्व 2001 में 613 वर्ग किलोमीटर था। आज अहरिद्वार में तीन तहसील -हरिद्वार , रुड़की व लक्सर हैं। 
हरिद्वार जनसंख्या व जातिगत , पंथ व धार्मिक मान्यताओं  अनुसार विविधरूपी जिला है।  
हरिद्वार शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित है और विभिन्न वनस्पतियों व जीव जंतुओं से भरपूर है।  


Copyright@ Bhishma Kukreti  
History of Haridwar to be continued in  हरिद्वार का आदिकाल से सन 1947 तक इतिहास -भाग 2                               

Introduction of Haridwar for History of Haridwar, Uttarakhand; Introductionof Haridwar for History of Telpura, Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Sakrauda Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Bhagwanpur Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Roorkee Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Jhabarera Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Manglaur Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Laksar Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Sultanpur  Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Pathri Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Landhuar Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Pathri Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Kankhal Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History ofJwalapur  Haridwar, Uttarakhand; Introduction of Haridwar for History of Haridwar, Uttarakhand

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments