Rhododendron Flower Festivals of Florence & Uttarakhand Tourism Development
फ्लोरेंस का बुरांश मेला और उत्तराखंड पर्यटन विकास
Practical Strategies of Uttarakhand Tourism Development -1
लेखक : भीष्म कुकरेती (विपणन व विक्री प्रबंधन विशेषज्ञ )
उत्तराखंड में व्यवहारिक पर्यटन विकास की रणनीतियां -1
(Tourism and Hospitality Marketing Management for Garhwal, Kumaon and Hardwar series-- 104 )
उत्तराखंड में पर्यटन व आतिथ्य विपणन प्रबंधन -भाग 104
उत्तराखंड में पर्यटन व आतिथ्य विपणन प्रबंधन -भाग 104
अमेरिका व कनाडा में कई स्थानों में बुरांस ( Rhododendron) फूल मेले आयोजित होते हैं जो मेले स्थानीय पर्यटन उद्यम को सम्बल देते हैं। इसी तरह बुरांस मेले ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में भी आयोजित किया जाते हैं। चीन व ने कई देशों में भी बुरांश मेले आयोजित कर समाज व सरकार मिलकर अपने अपने क्षेत्र के पर्यटन विकास में संलग्न हैं। भारत में सिक्किम में बुरांश मेले से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
फ्लोरन्स (अमेरिका ) का बुरांश फूल मेला सबसे पुराना मेला माना जाता है। फ्लोरेंस बुरांश मेला आज ऐतिहासिक मेला माना जाता है और पर्यटकों को लुभाने में कामयाब माध्यम है। फ्लोरेंस में बुरांस मेले का आयोजन सरकार ने नही अपितु स्वयंसेवकों ने शुरू किया था और आज भी इस आयोजन को स्वयं सेवक ही आयोजित करते है व प्रबंधन करते हैं। इस आयोजन में कई अन्य कार्यक्रम जैसे खेल व सुंदरता प्रदर्शनी आदि आयोजित किये जाते हैं जिससे पर्यटक रमें रहें और हर साल मेले में भाग लेते रहे।
फ्लोरेंस बुरांस मेले की शुरुवात सन 1908 में हई थी और आज इस फूल मेले के कारण दुनिया में इससे विस्तृत बुरांस मेले आयोजित किये जाते हैं।
दुनिया में रोअन माउंटेन पार्क को दुनिया का सबसे बड़ा बुरांस पार्क माना जाता और यहां भी बुरांस फूल मेले का आयोजन होता है। दो दिन का रोअन माउंटेन बुरांस मेला की शुरवात रोअन माउंटेन सिटीजन्स क्लब द्वारा इस क्षेत्र के प्राकृतिक छटा को दिखाने हेतु 1947 में की गयी थी। शुरुवात में उत्तरी अमेरिका के रोअन पहाड़ी में मेला आयोजित किया जाता था। आज ही घाटी में जून के तीसरे षप्ताः के शनि -रविवार को आयोजित किया जाता है। इस बुरांस फूल मेले में फूलों , प्राकृतिक पर्यटन सुविधा के अतिरिक्त आयोजन में भोजन मेले, संगीत मेले, नृत्य मेले , शिल्प मेले व लोक संस्कृति मेले साथ में आयोजित किये जाते हैं जिससे पर्यटकों को सब तरह की पर्यटकीय आनंद मिल सके।
सभी इन जगहों में बुरांस फूल फूल प्रदर्शनियों के अतिरिक्त दसियों अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। इन कार्यक्रमों से पर्यटकों को मनोरनजण के कई अन्य साधन भी पर्याप्त मात्रा में मिल जाते हैं और दो चार दिन तक पर्यटक एक ही स्थान में कई तरह के मनोरजन व खुसी प्राप्त कर लेता है।
उत्तराखंड में बुरांस मेले की संभावनाएं
बुरांश उत्तराखंड का राजकीय फूल है किन्तु उत्तराखंड में कहीं भी बुरांश मेला नही आयोजित होता है। मसूरी पर्यटन ने रोह्डोडेंड्रम टूर नाम अवश्य दिया है किन्तु वास्तव में यह पर्यटन बुरांश से अधिक संबंधित नही है।
जहां जहां बुरांश प्रचुर मात्रा में मिलता है उन क्षेत्रों की पहचान कर उन जगहों में बुरांश मेले आयोजित कर उत्तराखंड पर्यटन को वैकल्पिक आयाम मिल सकता है।
बुरांश बागवानी पर जोर
बुरांश की बागवानी बहुत सरल है और बुरांश की विशेषता है कि यदि बागवानी की जय तो देहरादून घाटी में भी बुरांश उगाये जा सकते हैं। यदि उत्तराखंड में बागवानी पर्यटन को सुचारू रूप से विकसित करना है तो बुरांश उगाने हेतु आन्दोलन चलाया जाना चाहिए और यह आंदोलन सरकार नही समाज ही चला सकता है। पर्यटन विकास का अमर नियम है कि सरकार नही पर्यटन विकास समाज के हाथ में !
Copyright @ Bhishma Kukreti ,10 /8 /2015
Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Haridwar Garhwal, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Pauri Garhwal, Uttarakhand; Marketing ofTravel, Tourism and Hospitality Industry Development in Dehradun Garhwal, Uttarakhand;Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing ofTravel, Tourism and Hospitality Industry Development in Uttarkashi Garhwal, Uttarakhand; Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Tehri Garhwal, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Rudraprayag Garhwal, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Chamoli Garhwal, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Udham Singh Nagar Kumaon, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Nainital Kumaon, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Almora Kumaon, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Champawat Kumaon, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Bageshwar Kumaon, Uttarakhand; Rhododendron Flower Festivals of Florence & Marketing of Travel, Tourism and Hospitality Industry Development in Pithoragarh Kumaon, Uttarakhand;
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments