कभी श्रद्धांजलि में
सियासत
तो कभी
सियासत की
श्रद्धांजलि
भावना का संवेग
दुर्भावना का वेग
सद्भावना का ढोंग
सब चलता है
घटनाएँ
घटती रहती हैं
भावनाएं
प्रकट होती रहती हैं
घोषणाएं
होती रहती हैं
वायदे होते है
जो पूरे
कभी नहीं होते
समय
निकलता रहता है
मामले
ठन्डे बसते में
जाते रहते हैं
पीड़ित
दुखते रहते हैं
कोई गुहार नहीं सुनता
सब बहरे हो जाते हैं
पक्ष-विपक्ष
सोये रहते हैं
तबतक
जबतक
घटना की वर्षगाँठ
नहीं आ जाती
या फिर कोई
नई घटना
नहीं घट जाती
घटनाएँ
घटती रहती हैं
नई फाईलें
बढती रहती हैं
विपक्ष चिल्लाता है
सत्ता पक्ष झल्लाता है
अपनी-अपनी
नालायकी
छुपाते हैं
एक-दूसरे पर
कीचड उछालते हैं
भावनाएं भड़काते हैं
सियासत में
एक सांपनाथ
एक नागनाथ
बस यही सिलसिला
चलता रहता है
आम आदमी
यूंही पिसता रहता है
डॉ नरेन्द्र गौनियाल ..सर्वाधिकार सुरक्षित ..narendragauniyal@gmail.com
सियासत
तो कभी
सियासत की
श्रद्धांजलि
भावना का संवेग
दुर्भावना का वेग
सद्भावना का ढोंग
सब चलता है
घटनाएँ
घटती रहती हैं
भावनाएं
प्रकट होती रहती हैं
घोषणाएं
होती रहती हैं
वायदे होते है
जो पूरे
कभी नहीं होते
समय
निकलता रहता है
मामले
ठन्डे बसते में
जाते रहते हैं
पीड़ित
दुखते रहते हैं
कोई गुहार नहीं सुनता
सब बहरे हो जाते हैं
पक्ष-विपक्ष
सोये रहते हैं
तबतक
जबतक
घटना की वर्षगाँठ
नहीं आ जाती
या फिर कोई
नई घटना
नहीं घट जाती
घटनाएँ
घटती रहती हैं
नई फाईलें
बढती रहती हैं
विपक्ष चिल्लाता है
सत्ता पक्ष झल्लाता है
अपनी-अपनी
नालायकी
छुपाते हैं
एक-दूसरे पर
कीचड उछालते हैं
भावनाएं भड़काते हैं
सियासत में
एक सांपनाथ
एक नागनाथ
बस यही सिलसिला
चलता रहता है
आम आदमी
यूंही पिसता रहता है
डॉ नरेन्द्र गौनियाल ..सर्वाधिकार सुरक्षित ..narendragauniyal@gmail.com
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments