उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Friday, May 30, 2014

सार्क (दक्षेस ) देशों में एकीकृत पर्यटन विकास में क्षेत्रीयता का विश्लेषण व उद्द्येस्य

 Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries

                     एकीकृत सार्क / दक्षेस  पर्यटन विकास  उत्तराखंड पर्यटन में सहायक हो सकता है भाग -2 


                 Tourism and Regional Integration among SAARC countries is  helpful to Uttarakhand part -2 


(Tourism and Hospitality Marketing Management for Garhwal, Kumaon and Hardwar series--73     
                                                      
उत्तराखंड में पर्यटन  आतिथ्य विपणन प्रबंधन -भाग 73      
  
                              
                                                              लेखक : भीष्म कुकरेती  (विपणन  विक्रीप्रबंधन विशेषज्ञ )   




                                    


सन पचास  से ही  अंतर्राष्ट्रीय राजनीति , कूटनीति , आर्थिक रूपरेखा प्राप्ति हेतु क्षेत्रीय एकीकृत संगठन का महत्व प्रारंभ हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में एकीकृत क्षेत्रीय संगठन का पहला और नायब उदाहरण यूरोपीय देशों का संगठन है जिसने साठ के दशक में क्षेत्रीय सहकारिता शुरू किया। 
अस्सी -नब्बे के दशक में कूटनीति और वाणिज्य क्षेत्र में लैटिन अमेरिका , उत्तरी अमेरिका , दक्षिण पूर्व एशिया देशों के संगठनो ने पदार्पण किया। 
क्षेत्रीय सहकारिता संगठन में किसी प्रोजेक्ट  विकसित करने   में सभी देस या कुछ देस भागीदारी निभाते हैं जैसे यूरोप में यूरो करेंसी। क्षेत्र के लाभ हेतु किसी भी प्रोजेक्ट का संस्थानीकरण को क्षेत्रीकरण कहा जाता है। 
सार्क देशों ने भी क्षेत्रीय अस्मिता व क्षेत्रीय जनकल्याण हेतु संगठन बनाया किन्तु सार्क पर पाकिस्तान -हिन्दुस्तान के  द्विपक्षीय द्वेष की छाया सार्क संगठन को कमजोर करता आया है। आज आवश्यकता है कि सभी सार्क देस अपने द्वी पक्षीय समस्याओं को सार्क संगठन के उदेस्यों से अलग सुलझाएं और सार्क को मजबूती प्रदान करें। 
क्षेत्रीयता का उदेस्य होता है कि संगठन के सभी देस या कुछ देस किसी एक या अनेकों उदेस्यों की प्राप्ति हेतु एक साथ सहकारिता के सिद्धांतो के तहत कार्य करें जैसे नेपाल , भारत और बंगलादेश बाढ़ हानि रोकने व गर्मियों में पानी की किल्लत कम करने के लिए एकसाथ काम करें। 
एकीकृत क्षेत्रीयता वास्तव में एक जटिल प्रोसेस है जिसमे कई लड़ियाँ ओवरलैप होती रहती हैं। 
एकीकृत क्षेत्रीयता में पहले विशेष व आवश्यक उदेस्य -हित पुष्ट किये जाते हैं और फिर सीमाओं को कम महत्व दिया जाता है (यद्यपि यह अति आदर्श स्थिति है ), किन्तु सीमाओं व देशों के अपनी सीमाओं का पहले अध्ययन कर लिया जाता है और फिर सामूहिक उदेस्य निश्चित किये जाते हैं जिससे कि दो देशों के द्विपक्षीय संबंध ना बिगड़े। 
एकीकृत क्षेत्रीयता में उन उद्येस्यों को पहले पहल दूर रखा जाता है जो उदेस्य प्राप्ति साधन व विधि में रुकावट पैदा करते हैं।  जैसे आज सार्क देस   साझा रक्षा नीति पर कार्य नही कर सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के रक्षा स्वार्थ इस साझा उद्येस्य में रोड़ा बन जाएंगे।  
सबसे पहले एकीकृत क्षेत्रीयता में उन उदेस्यों की प्राप्ति की जाती है जिनमे कम से कम जटिलता हो या कम से कम द्विपक्षीय स्वार्थ आड़े आते हों। 

सार्क देशों में पर्यटन विकास में द्विपक्षीय स्वार्थ अधिक आड़े नही आते है।  इसलिए पर्यटन विकास में एकीकृत क्षेत्रीयता का आगमन सरल है। 
पर्यटन की दृस्टि से एकीकृत क्षेत्रीयता में क्षेत्रीय छवि को बढ़ावा दिया जाता है और पर्यटन विकास के लिए कुछ विशेष उद्येस्य निहित किये जाते हैं  और उन विशेष पर्यटन संबंधी विशेष उद्येस्यों की प्राप्ति हेतु सभी देस एक साथ कार्य करते हैं। एकीकृत क्षेत्रीय पर्यटन विकास में क्षेत्र के लिए एक ख़ास छवि व पहचान को उदेस्य बनाया जाता है . इस विशेष छवि व पहचान प्राप्ति के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक सुरक्षा , सामजिक -सांस्कृतिक धरातल आवश्यक कारक हैं। 


बचा हुया साहित्य एकीकृत सार्क / दक्षेस  पर्यटन विकास  उत्तराखंड पर्यटन में सहायक हो सकता है भाग -3 में पढ़ें  …………। 

Copyright @ Bhishma Kukreti  30  /5/2014  

Contact ID bckukreti@gmail.com
Tourism and Hospitality Marketing Management for Garhwal, Kumaon and Hardwar series to be continued ...

उत्तराखंड में पर्यटन  आतिथ्य विपणन प्रबंधन श्रृंखला जारी 

                                   
 References

1 -
भीष्म कुकरेती, 2006  -2007  , उत्तरांचल में  पर्यटन विपणन परिकल्पना शैलवाणी (150  अंकों मेंकोटद्वार गढ़वाल
xx 


Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Haridwar Garhwal, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Pauri Garhwal, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Dehradun Garhwal, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Uttarkashi Garhwal, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Tehri Garhwal, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Rudraprayag Garhwal, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Chamoli Garhwal, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Udham Singh Nagar Kumaon, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Nainital Kumaon, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Almora Kumaon, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Champawat Kumaon, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Bageshwar Kumaon, Uttarakhand; Objectives of Regionalism in Tourism and Regional Integration among SAARC Countries in context Travel, Tourism and Hospitality Industry Development Concepts in Pithoragarh Kumaon, Uttarakhand;

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments