डा . बलबीर सिंह रावत
अंतरराष्ट्रीय कुलिनेरी टूरिज्म एसोसिएशन के अनुसार "यह पर्यटन एक अद्भुत और यादगार खाने पीने की खोज में जाते रहने का शौक है, जो पर्यटक को अपने देश और विदेश के नए नए स्थलों की सैर करने को उकसाता है, लालायित करता है, प्रेरित करता है" . और पूरा करा के ही दम लेता है. इस प्रकार के पर्यटन में भोज समारोहों, खान पान प्रतियोगिताओं, पाक कला प्रशिक्षणों, स्वाद परीक्षण कौशल और नए व्यंजनों की लोकप्रियता की परख के आयोजन होते हैं . नए तरीकों को परखने के अवसर होते हैं। और एक ऐसी आन्तरिक तृप्ति की अनुभूति मिलने का दुर्लभ अवर होता है, जो केवल अनजान व्यक्तियों के साथ सामूहिक भोज्य क्रिया कलापों से ही प्राप्त हो सकती है. इसी अनुभूति के अतुलनीय एहसास की खोज करने के लिए समर्थ लोग सात समुन्दर पा जाने का " साहस" करते हैं .
हमारे उत्तराखंड के दैनिक और विशेष अवसरों के पाक पदार्थों की अपनी अनूठी विशिष्टता है . फिलहाल यह अपने मूल, अपरिस्कृत रूप में घर घर में अलग अलग क्षेत्रों में विद्यमान है और इसका इसी रूप में आकर्षण भी है. चूंकि पाक पदार्थों और कला का स्थानीय कृषि और पशुधन उत्पादों से गहरा सम्बन्ध रहा है तो भोज्य ओर कृषि पर्यटनों का आपसी सम्बन्ध पूरक रहा है और रहेगा . हमें सबको याद है दशहरा दीपावलियों की छुट्टियों में गाँव में जाते थे .नयें धान के च्युड़े, अखरोट और तिल का मिश्रित स्वाद, वोह भिगोये धान को हिन्सरों में भूनना, उठती खुशबू, गरम गर्म भुने धान को दो महिलाओं द्वारा एक ही उर्ख्याली में वजनदार गंजेलियों से एक सिद्ध, सधी ताल से कूटना, और साथ साथ गीत गाते रहना " उन्नि धारा उर्ख्याली, उन्नी डाँडा बथाऊँ, उन्नि भारी गंज्यली, उन्नी मौस्याणी सासू", किसी दुखियारी बहू के वेदना का गीत समाप्त भी नहीं हुआ की बच्चों की हथेलियों में गरम गरम ,लाल सट्टी के चमच्युड़े दादी ने रखे. क्या दिन थे. यही दिन पुनरजीवित किये जाते हैं भोज्य प्रयटन मे. बर्हद आकार में . इसलिए भोज्य , कृषि और सांस्कृतिक प्रयटन अपने आप में आपस में जुड़ कर, ग्रामीण प्रयटन को लुभावना बनाते हैं .
उत्तराखंड के भोज्य पदार्थ को हम तीन श्रेणियों में बाँट सकते हैं, जैसे: १. दैनिक भोजन , २ . त्योहारों के भोजन, और ,३. पिकनिक के भोजन.
बन फलों में काफल, हिन्सोले, किन्गोड़े, करोंदे, तिम्ला, बेडू , घिंगारू (शहतूत) कभी प्रचुर मात्रा में मिलते थे, अब भी इनकी उपज बधाई जा सकती है. हिन्सोलों की तो कनाडा में बाकायदा खेती की जाती है. इनमे सर्दी-जुकाम से, अलेर्जी से, खांसी से, गंठिया से और केंसर तथा डाइबिटीज से लड़ने की शक्ति होती है. तात्पर्य यह है की उत्तराखंड में नाना प्रकार के ऐसे दुर्लभ खाद्य पदार्थ पैदा करने की संभावना है जिनका स्वाद लेने के लिए दुनिया के हर कोने से प्र्यक्त आ सकते हैं, वशर्ते हम आकर्षक भोज्य प्रयत्न की अच्छी प्रकार से संगठित व्यवस्था कर सकें और आगंतुकों को इतना प्रभावित कर सकें की वे स्वयम तो दुबारा आयं , अपने मित्रों को भी लांय और हमारे प्रचार के स्वेच्छिक वौलेंटियर बने रहें .
विशेष अवसरों के विशेष खाने हैं : स्वाले, उड़द, झिलंगी के भूड़े -पकोड़े , पूरी, खीर, कद्दू की सब्जी जिसमे भुनी लाल मिर्च साबुत पडी होती हैन. और झ्वल्ली तथा झंगोरे का भात, और झ्व्ल्ली- गुड़ का मीठा भात तो अब देश में भी अ गया है. अरसा पर्वतीय इलाकों का वोह विशेष, कई दिनों तक सामान्य तापमान में सुरक्षित रह सकने वाला पकवान है जिसके बनाने, बाटने , और खाने में सामाजिक, और पारिवारिक लगाव इतना घुल मिला होता है की इसकी मिठास की अनुभूति शब्दों में नहीं वर्णित की जा सकती . मूलत: अरसे बेटी की बिदाई पर साथ भेजी दूंण-कंडी का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन अब यह प्रवासी परिवारों के एक साथ आने के अवसर पर भी बनाया जाने लगा है.
पिकनिक के भोजनों में दाल-ढुंगला, तो प्रसिद्ध है ही, साथ एक पुराना , अब भुलाया जा चुका भोज्य पदार्थ भी है, गीली मिट्टी के आवरण में ढका कर हल्की आंच की भट्टी में भुना हुआ आलू, मसालेदार मछली , तीतर, मुर्गा, बटेर ,तथा बकरे का बारबेक्यू किया हुआ मान्स. गोबर के कंडों में , कन्द्लाऊ के पत्तों के बीच सिके ढुंन्गलों का आनन्द अबर्नीय है, इसलिए जानने के लिए बनाकर खाना ही पड़ता है.
१. ४.७५ करोड़ रूपये की लागत से अल्मोड़ा में जो फ़ूड क्राफ्ट संस्थान की स्थापना की जा रही है, उसमे पूरे उत्तराँचल के विशिष्ठ भोज्य पदार्थों के बनाने की रेसिपियों का मानकीकरण करके व्यावसायिक उत्तराखंडी भोज्य इकाइयों के लिए प्रशिक्षित और प्रवीन शेफ तैयार करना,
२. जो १६ टूरिस्ट सर्कल मँजूर हुए हैं , उनमे से प्रतेक पर, शुरूआत के लिए कम से कम ,एक पर्वतीय भोज्य स्थल की स्थापना और और विकास रक्खा जाय,
३. प्रसिद्ध सांस्कृतिक मेलों में, विभिन्न व्यावसायिक मेलों में, प्रदर्शनियों में पर्वतीय भोज्य सुविधा अनिवार रूप से हो,
४. फलों, के सीजन में फल मेलों का आयोजन शुरू किया जाय, और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए, खेल कूद, सांस्कृतिक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था की जाय।
५. आगंतुकों के रहने का प्रबंध आकर्षक गाँवों में, मेला स्थानो/फल बागानों के निकट स्थानीय लोगों के बीच हो तो और भी आकर्षक हो सकता है.
६. ऐसे मेलों का आयोजन गर्मियों की स्कूल कोलेजों की छुट्टियों के समय और दशहरा दीपावली के बीच के समय में सर्वोतम रहेगा .
डा . बलबीर सिंह रावत
डा . बलबीर सिंह रावत
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments