मानसून के पहुँचने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ठीक नहीं लगा पाया था*****
तीस जून तक दिल्ली में मानसून के पहुँचने का दिया था पूर्वानुमान *****
पहाड़ में बारिश शुरू होने के बाद ही मानसून आने की खबर लग पाई****
उत्तराखंड राज्य में के हिमालयी क्षेत्र विशेषकर केदारघाटी में भारी बारिश के साथ बादल फटने से प्रलय की तरह तबाही मच गयी। सब कुछ तबाह हो गया।इसके अतिरिक्त बदरीधाम,उत्तरकाशी,पिथौरागढ़ ,श्रीनगर सहित कई इलाकों में भी बाढ़ का कहर झेलना पडा।14 जून से बारिश शुरू होकर 15 से मूसलाधार होकर 16,17,18 तक विकराल रूप में चलती रही।तीन दिन तक केदारघाटी में यह हालात बनी रही कि वहाँ कोई राहत कार्य नहीं हो पाया। चौथे दिन से सेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो पाया। हजारों लोग सैलाब में दबकर,बहकर काल कवलित हो गए।
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments