एक भंवर
नदी के बीच
जिन्दे डूब जाते हैं
मुर्दे तैरने लगते हैं
जिंदे
तैरने की कोशिश में
डूब जाते हैं
मुर्दे
कोई कोशिश नहीं करते
फिर भी
तैर लेते हैं
उन्हें कोई
डुबो नहीं पाता
लेकिन
बहते जाते
चुपचाप
लक्ष्यविहीन
सिर्फ
पानी के बहाव के साथ
सर्वाधिकार सुरक्षित narendragauniyal@gmail.com

No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments