Characteristics of Anarya or Asura in Rigveda
हरिद्वार, बिजनौर , सहारनपुर का आदिकाल से सन 1947 तक इतिहास -भाग -57
इतिहास विद्यार्थी ::: भीष्म कुकरेती
असुर /दास /अनार्य लोगों को कृष्ण वर्ण का कहा गया है। ये असुर /दास /अनार्य हिमालय के ढालों में बसते थे।
१- असुर पर्वत वासी थे जो घुमन्तु किस्म के थे।
२- असुर दुर्गों में रहते थे।
३- दास /असुर या अनार्य सम्पत्तिशाली व मायावी (छापमारी युद्ध कलावंत ) थे।
४-पर्वतीय व पर्वतीय ढालों में रहने वाले अनार्य शिश्न पूजक थे
५- इन्हे दास , असुर , राक्षश , दानव , नाग नाम दिए गएँ हैं
६- ऋग्वेद में इन्हे हराने के लिए आर्यों को देवताओं की आवश्यकता पड़ती थी।
ऋग्वेद में इन जातियों को हीं समझते थे।
७- उत्तराखंड हिमाचल व निकटवर्ती जगहों के वासी कृषक व पशुचारक थे।
८- पशु स्थाई व अस्थाई खरकों में रखे जाते थे जो हिमालय में अब भी एक संस्कृति है।
९- गाओं के अतिरिक्त शिवालिक पहाड़ियों के ढालों -भाभर /तराई में छोटे नगर भी थे
१०- दास स्वतंत्रता प्रेमी थे।
११- आयुधजीवी थे
** संदर्भ - ---
वैदिक इंडेक्स
डा शिव प्रसाद डबराल , उत्तराखंड इतिहास - भाग -२
राहुल -ऋग्वेदिक आर्य
मजूमदार , पुसलकर , वैदिक एज Copyright@ Bhishma Kukreti Mumbai, India 10 /2/2015
Contact--- bckukreti@gmail.com
History of Haridwar to be continued in हरिद्वार का आदिकाल से सन 1947 तक इतिहास; बिजनौर इतिहास, सहारनपुर इतिहास -भाग 58
Rig- Vedic Asura or Das & History of Kankhal, Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Har ki Paidi Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Jwalapur Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Telpura Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Sakrauda Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Bhagwanpur Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Roorkee, Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Jhabarera Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Manglaur Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Laksar; Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Sultanpur, Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Pathri Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Landhaur Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Bahdarabad, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & Haridwar; Rig- Vedic Asura or Das & History of Narsan Haridwar, Uttarakhand ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Bijnor; Rig- Vedic Asura or Das & History of Nazibabad Bijnor ; Rig- Vedic Asura or Das & History of Saharanpur
कनखल , हरिद्वार का इतिहास ; तेलपुरा , हरिद्वार का इतिहास ; सकरौदा , हरिद्वार का इतिहास ; भगवानपुर , हरिद्वार का इतिहास ;रुड़की ,हरिद्वार का इतिहास ; झाब्रेरा हरिद्वार का इतिहास ; मंगलौर हरिद्वार का इतिहास ;लक्सर हरिद्वार का इतिहास ;सुल्तानपुर,हरिद्वार का इतिहास ;पाथरी , हरिद्वार का इतिहास ; बहदराबाद , हरिद्वार का इतिहास ;लंढौर , हरिद्वार का इतिहास ;बिजनौर इतिहास; नगीना , बिजनौर इतिहास; नजीबाबाद ,नूरपुर , बिजनौर इतिहास;सहारनपुर इतिहास
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments