Theri Garhwal Motor Owners Union
( ब्रिटिश युग में उत्तराखंड मेडिकल टूरिज्म-4 )
-
उत्तराखंड में मेडिकल टूरिज्म विकास विपणन (पर्यटन इतिहास ) 71
-
Medical Tourism Development in Uttarakhand (Tourism History ) - 71
(Tourism and Hospitality Marketing Management in Garhwal, Kumaon and Haridwar series--) 175 उत्तराखंड में पर्यटन व आतिथ्य विपणन प्रबंधन -भाग 175
यद्यपि ऋषिकेश से देवप्रयाग व पश्चात ऋषिकेश -नरेंद्र नगर बस सेवायें रियासत काल में प्रारम्भ हो चूका था किन्तु ब्रिटिश गढ़वाल या कुमाऊं की तर्ज पर कोई मोटर मालिकों की कोई संगठित संस्था न थी। 1953 में टिहरी गढ़वाल के मोटर मालिकों ने यूनियन की स्थापना टिहरी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन प्राइवेट लिमिटेड नाम से की जो 1978 में पब्लिक में गयी। TGMO के निदेशकों का चुनाव हर पांच साल में होता है।
TGMOC बद्रीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री -यमुनोत्री रूट में बस परिवहन हेतु प्रसिद्ध है।
TGMOC की सेवायें सदूर ग्रामीण क्षेत्र तक हैं और वास्तव में उत्तराखंड परिहवन की रीढ़ की हड्डी है TGMOC . TGMOC दैनिक परिवहन सेवाओं के अतिरिक्त पॅकेज टूर सेवा भी प्रदान करता है। चार धाम यात्रा इतिहास बगैर TGMOC के पूरा नहीं हो सकता है। (TGMOC की वेब साइट )
टिहरी झील को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थल छवि देना
उत्तराखंड पर्यटन को हिमाचल सदा से ही टक्कर देता आया है। टिहरी झील हिमाचल पर्यटन को टक्क्र देने में सक्षम है उत्तराखंड में स्वतन्त्रता पश्चात आंदोलनों का रुख पर्यटन गामी कम ही रहा है। बुद्धिजवी अभी भी टिहरी झील बाँध का रोना लिए बैठे हैं। आज आवश्यकता है कि समाज सरकार पर दबाब बनाये कि टिहरी झील अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थलों में शुमार हो जाय। बहुत कम पहाड़ी क्षेत्र है जहां इस तरह की भौगोलिक स्थिति हो और साथ में गंगा भी हो। अवसरों से लाभ न उठाना सही नहीं होता है। भविष्य का अर्थ ही है जो है उसे ऊँचे स्तर तक ले जाओ। थिरि की विशेषता है कि दिल्ली या अन्य समृद्ध नगरों के भी पास ही है।
टिहरी झील के निकट मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं स्पा , यह केंद्र, अपोलो या मैक्सवेल जैसे अन्य चिकित्सालयों का निर्माण , ग्रामीण टूरिज्म आदि की संभावनाएं है जिन्हे धरातल पर लाने की आवश्यकता ह
Copyright @ Bhishma Kukreti /13 4 //2018
1 -भीष्म कुकरेती, 2006 -2007 , उत्तरांचल में पर्यटन विपणन परिकल्पना , शैलवाणी (150 अंकों में ) , कोटद्वार , गढ़वाल
Medical Tourism History Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History of Pauri Garhwal, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Chamoli Garhwal, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Rudraprayag Garhwal, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Tehri Garhwal , Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Uttarkashi, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Dehradun, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Haridwar , Uttarakhand, India , South Asia; MedicalTourism History Udham Singh Nagar Kumaon, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Nainital Kumaon, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Almora, Kumaon, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Champawat Kumaon, Uttarakhand, India , South Asia; Medical Tourism History Pithoragarh Kumaon, Uttarakhand, India , South Asia;
1 -भीष्म कुकरेती, 2006 -2007 , उत्तरांचल में पर्यटन विपणन
2 - भीष्म कुकरेती , 2013 उत्तराखंड में पर्यटन व आतिथ्य विपणन प्रबंधन , इंटरनेट श्रृंखला जारी
3 - शिव प्रसाद डबराल , उत्तराखंड का इतिहास part -6
-
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments