Box Berry , Kafal Tree Plantation for Medical Tourism Development
औषधि पादप वनीकरण - 48
Medicinal Plant Community Forestation - 48
उत्तराखंड में चिकत्सा पर्यटन रणनीति - 152
Medical Tourism Development Strategies -152
उत्तराखंड पर्यटन प्रबंधन परिकल्पना - 255
Uttarakhand Tourism and Hospitality Management - 255
आलेख : विपणन आचार्य भीष्म कुकरेती
लैटिन नाम - Myric Nagi
संस्कृत /आयुर्वेद नाम -कठफल
सामान्य नाम - काफल
आर्थिक उपयोग ---
फल
लकड़ी
भूसंरक्षण
-----औषधि उपयोग ---
रोग व पादप अंग जो औषधि में उपयोग होते हैं
जड़ें
पत्तियां
छाल
फूल
फल
बीज
रोग जिनके निदान में पादप उपयोगी है
दस्त
रक्त कमी
स्वास
कफ
बुखार
बबासीर
यकृत समस्याएं
नजले में नासिका बंद खोलना
गले की खरास
घाव भरान , ट्यूमर
कई औसधि में माध्यम आदि
जलन कम करने हेतु
योनि रोग जैसे ल्यूकोरिया
कमजोर दांत रक्षा
ऊर्जा दायक
बाजार में उपलब्ध औषधि
पादप वर्णन
समुद्र तल से भूमि ऊंचाई मीटर - ३०० से २५००
वांछित जलवायु वर्णन -नम भूमि , शीषक जलवायु , अर्ध छायादार स्थल , चुना रहित भूमि
वांछित वर्षा mm - उत्तराखंड की सामन्य वारिश , तेज हवा सहनशील
वृक्ष ऊंचाई मीटर - १२
तना गोलाई मीटर - आधा मीटर तक जा सकता है
छाल -चिकनी किन्तु करकरी
टहनी - फूल पत्तों हेतु
पत्तियां - मोमयुक्त , हरा रंग
फूल रंग - सफेद व लाल
फल रंग -हरा फिर पक ककर गुलाबी , भूरे लाल कभी पील
बीज /गुठली विशेषता, आकार , रंग - गुठली , गुदा बहुत ही कोमल
फूल आने का समय = फरवरी अप्रैल
फल पकने का समय - अप्रैल कभी कभी मई
बीज निकालने का समय - तुरंत
बीज/गुठली कितने समय तक अंकुरण हेतु क्रियाशील हो सकते हैं
संक्षिप्त कृषिकरण विधि -
बांछित मिट्टी प्रकार pH आदि -अम्लीय व क्षारीय
वांछित तापमान विवरण -पहाड़ी क्षेत्र १००० मीटर के ऊपर
बीज बोन का समय - मानसून
सभी प्रकार की मिटटी किन्तु चुना रहित। कलम से भी रोपण की रिपोर्ट मिलती हैं
क्या वनों में सीधे बीज या पके फल छिड़के जा सकते हैं ? गोबर गोले बनाकर अधिक उत्पादक हो सकते हैं /
वयस्कता समय वर्ष - देरी से
व्यापारिक रूप से कृषिकरण की कोई रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है
यह लेख औषधि पादप कृषिकरण /वनीकरण हेतु जागरण हेतु लिखा गया है अतः विशषज्ञों , कृषि विद्यालय व कृषि विभाग की राय अवश्य लें
कृपया इस लेख का प्रिंट आउट ग्राम प्रधान व पंचायत को अवश्य दें
Copyright@ Bhishma Kukreti , 2018 , kukretibhishma@gmail.com
Medical Tourism Development in Uttarakhand , Medical Tourism Development in Garhwal, Uttarakhand , Medical Tourism Development in Kumaon Uttarakhand ,
Medical Tourism Development in Haridwar , Uttarakhand , Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Garhwal, Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Kumaon; Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Haridwar , Herbal Plant Plantation in Uttarakhand for Medical Tourism; Medicinal Plant cultivation in Uttarakhand for Medical Tourism, Developing Ayurveda Tourism Uttarakhand, गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;हरिद्वार गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;
पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;चमोली गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;रुद्रप्रयाग गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; उत्तरकाशी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;देहरादून गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; उधम सिंह नगर कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; नैनीताल कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; अल्मोड़ा कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; चम्पावत कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; पिथोरागढ़ कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments