Mulberry Tree Plantation for Medical Tourism Development
औषधि पादप वनीकरण -55
Medicinal Plant Community Forestation -55
उत्तराखंड में चिकत्सा पर्यटन रणनीति -159
Medical Tourism Development Strategies -159
उत्तराखंड पर्यटन प्रबंधन परिकल्पना - 262
Uttarakhand Tourism and Hospitality Management -262
आलेख : विपणन आचार्य भीष्म कुकरेती
लैटिन नाम -Morus alba
संस्कृत /आयुर्वेद नाम -तूतः
सामान्य नाम -शहतूत
आर्थिक उपयोग ---
रेशम उद्यम
रेशे
-----औषधि उपयोग ---
रोग व पादप अंग जो औषधि में उपयोग होते हैं
जड़ें
पत्तियां
छाल
फूल
फल
बीज
रोग जिनके निदान में पादप उपयोगी है
दांत दर्द , गिंगिविटीज़
कब्ज
कफ , जुकाम
खरास निरोधक
शक़्कर रोग रोकथाम
त्वचा कृमि नाशक
जोड़ दर्द में
बाजार में उपलब्ध औषधि
पादप वर्णन
समुद्र तल से भूमि ऊंचाई मीटर -0 -3300 तक
तापमान अंश सेल्सियस - 23 -29
वांछित जलवायु वर्णन - शुष्क किन्तु छाया बर्दास्त क्र लेता है
वांछित वर्षा mm- सामन्य पहाड़ी क्षेत्र उपलब्ध
वृक्ष ऊंचाई मीटर - 15 तक
तना गोलाई सेंटी मीटर - 60
पत्तियां आकार , लम्बाई X चौड़ाई cm और विशेषता - ३० लम्बी गोल पर कटे हुए
फूल आकार व विशेषता -
फूल रंग -सफेद
फल रंग -भूरे लाल
फल आकार व विशेषता
बीज /गुठली विशेषता, आकार , रंग -
फूल आने का समय - मार्च मई
फल पकने का समय जुलाई
बीज निकालने का समय -जुलाई
बीज/गुठली कितने समय तक अंकुरण हेतु क्रियाशील हो सकते हैं - तुरंत सही
संक्षिप्त कृषिकरण विधि -
बांछित मिट्टी प्रकार pH आदि - 4 . 8 से 8
नरसरी स्थान छायादार या धुपेली - धुपेली
क्या कलम से वृक्ष लग सकते हैं ? हाँ , टहनी में कली सहित काटकर जमीन में गाढ़ देने से कलम उग जाती हैं। जड़ों से भी कलम उगाई जाती हैं
वयस्कता समय वर्ष -
यह लेख औषधि पादप कृषिकरण /वनीकरण हेतु जागरण हेतु लिखा गया है अतः विशषज्ञों , कृषि विद्यालय व कृषि विभाग की राय अवश्य लें
कृपया इस लेख का प्रिंट आउट ग्राम प्रधान व पंचायत को अवश्य दें
Copyright@ Bhishma Kukreti , 2018 , kukretibhishma@gmail.com
Medical Tourism Development in Uttarakhand , Medical Tourism Development in Garhwal, Uttarakhand , Medical Tourism Development in Kumaon Uttarakhand ,
Medical Tourism Development in Haridwar , Uttarakhand , Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Garhwal, Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Kumaon; Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Haridwar , Herbal Plant Plantation in Uttarakhand for Medical Tourism; Medicinal Plant cultivation in Uttarakhand for Medical Tourism, Developing Ayurveda Tourism Uttarakhand, गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;हरिद्वार गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;
पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;चमोली गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;रुद्रप्रयाग गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; उत्तरकाशी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;देहरादून गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; उधम सिंह नगर कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; नैनीताल कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; अल्मोड़ा कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; चम्पावत कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; पिथोरागढ़ कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments