Oval Leaved Lyonia/ड Drude Tree Plantation for Medical Tourism Development
औषधि पादप वनीकरण - 49
Medicinal Plant Community Forestation -49
उत्तराखंड में चिकत्सा पर्यटन रणनीति -253
Medical Tourism Development Strategies -153
उत्तराखंड पर्यटन प्रबंधन परिकल्पना - 256
Uttarakhand Tourism and Hospitality Management -256
आलेख : विपणन आचार्य
भीष्म कुकरेती
लैटिन नाम -Lyonia ovalifolia
संस्कृत /आयुर्वेद नाम -
सामान्य नाम - अन्यार , अंगेरी ,
आर्थिक उपयोग ---
वस्तुतः अनुपयोगी
लकड़ी का धुंवा आँखों हेतु घातक
लकड़ी बड़ी कमजोर
-----औषधि उपयोग ---
रोग व पादप अंग जो औषधि में उपयोग होते हैं
पत्तियां
रोग जिनके निदान में पादप उपयोगी है
त्वचा रोग
वाह्य कृमि या परजीवियों को समाप्ति हेतु आदि
बाजार में उपलब्ध औषधि
पादप वर्णन
समुद्र तल से ऊंचाई - 1200 -2500 मीटर तक हिमालयी जलवायु
वांछित जलवायु वर्णन - नम व अर्ध छायादार
वांछित वर्षा mm- बांज , चीड़ के साथ जंगलों में
वृक्ष ऊंचाई मीटर - २-३
छाल -भूरी , पतली स्ट्रिप में निकलती रहती है
टहनी -छोटी
पत्तियां -
पत्तियां आकार , लम्बाई X चौड़ाई cm और विशेषता -अंडाकार , अंत कोनेदार 5 -15 cm लम्बी
फूल आकार व विशेषता - सफेद बहुत अधिक , रोंयेदार
फूल आने का समय - ग्रीष्म
बीज निकालने का समय - अगस्त से दिसम्बर
बीज/गुठली कितने समय तक अंकुरण हेतु क्रियाशील हो सकते हैं
संक्षिप्त कृषिकरण विधि -
बांछित मिट्टी प्रकार pH आदि - अम्लीय चुना रहित
वांछित तापमान विवरण - पहाड़ी क्षेत्र की सामन्य जलवायु
बीज बोन का समय - ग्रीष्म या मानसून
नरसरी में चाडार या अर्ध छायादार स्थिति में , अंकुरों को ओस /बर्फ से बचाना आवश्यक। जब अंकुर बड़े हो जाय तो स्थायी स्थान पर रोपण लगाई जानी चाहिए , कलम मानसून में लगाई या पैदा की जाती है
क्या वनों में सीधे बीज या पके फल छिड़के जा सकते हैं ? हाँ गोबर गोले बनाकर अधिक उत्पादक हो सकते हैं /अथवा कटे-पके फलों व बीजों को नदी या गदनों में बहा देना श्रेयकर
यह लेख औषधि पादप कृषिकरण /वनीकरण हेतु जागरण हेतु लिखा गया है अतः विशषज्ञों , कृषि विद्यालय व कृषि विभाग की राय अवश्य लें
कृपया इस लेख का प्रिंट आउट ग्राम प्रधान व पंचायत को अवश्य दें
Copyright@ Bhishma Kukreti , 2018 , kukretibhishma@gmail.com
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments