उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Tuesday, September 25, 2018

वृहद मेडकल टूरिज्म इन्वेस्टमेंट सम्मेलन

How to  Organize Medical Tourism Investment  Summit -A  Guide 
मेडिकल टूरिज्म हेतु निवेश सम्मेलन आवश्यकता - 4 
Investment for  Investment  Medical  Tourism  Development  -4
उत्तराखंड में चिकत्सा पर्यटन  रणनीति - 167
Medical Tourism development  Strategies -167
उत्तराखंड पर्यटन प्रबंधन परिकल्पना - 270
Uttarakhand Tourism and Hospitality Management -270 

आलेख - विपणन आचार्य भीष्म कुकरेती

  जब से मेडिकल टूरिज्म उद्यम ने कुटीर उद्योग का चोला छोड़ा और जागतिक उद्यम की सीढ़ी चढ़ी तब से मेडिकल टूरिज्म को प्रांतों  व राष्ट्रों ने अपना लिया है।  प्रांतीय मेडिकल टूरिज्म या राष्ट्रीय चिकत्सा पर्यटन विकास हेतु कई प्रकार के उत्पादन व सुविधाओं की आवश्यकता पड़ती है। चिकत्सा पर्यटन हेतु वृहद स्तर पर उत्पादन (प्रोडक्ट ), सरल व जटिल तकनीक या सुलभ या नासुलभ तकनीक ;डाक्टरों , तकनीशियनों , सैकड़ों प्रकारीय सुविधाओं , अप्रवीण या परीक्षित मानस श्रम की आवश्यकता पड़ती है।  इन सभी को जुटाने हेतु न केवल निवेशकों की आवश्यकता पड़ती है अपितु तकनीक मालिकों की सहमति की भी आवश्यकता पड़ती है जो प्रांत या राष्ट्री सरकारों के बूते के बाहर होती है।  प्रांतीय या राष्ट्रीय स्तर के  चिकित्सा पर्यटन निवेशक सम्मेलन बृहद स्तर के होते हैं और इन सम्मेलनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निवेशकों की भागीदारी होती है। 
    Adriatic Health and  Investment Forum (क्रोसिया ) का 2017 का प्रथम सम्मेलन और अब दुसरा सम्मेलन वास्तव में दुनिया का प्रथम प्रकार का चिकत्सा पर्यटन निवेशक केंद्रित सम्मेलन हैं।  अन्यथा  मेडिकल या टूरिज्म सम्मेलनों में ही निवेशकों को प्रेरित किया जाता था अब  विशेष रूप से मेडिकल टूरिज्म हेतु विशेष निवेशकों को भटाया जाता है और उनको निवेश हेतु प्रेरित किया जाता है। 
     प्रथम एड्रिएट हेल्थ  ऐंड इन्वेस्टमेंट सम्मेलन जागरेब , क्रोसिया में 12 -13 अक्टूबर 2017  को सम्पन हुआ और मार्केटिंग में इस सम्मेलन की बहुत प्रशंसा हुयी। 
    प्रथम एड्रिएट हेल्थ  ऐंड इन्वेस्टमेंट सम्मेलन जागरेब , क्रोसिया के संयोजक डा मिलजिन्को बुरा की भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है जिन्होंने इस विशेष सम्मेलन को सफल बनाया।  डा मिलजिन्को ने सभी कामगार विशेषज्ञों को सम्मेलन में न्यूता  व देखा बल सभी कामके  विशेषज्ञ, तकनीक विशेषज्ञ व अन्य विहसज्ञ सम्मेलन में भाग लें।  क्रोसिया के राष्ट्रपति श्रीमती कोलिंदा ग्रेवर कितारोविक ने भी अपना मत रखा।  क्रोसिया टूरिज्म मिनिस्ट्री का  इस वृहद सम्मेलन को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा।  
  डा मिलजिन्को के  पवाणी  (इनॉग्रल ) संयोजकीय भाषण अपने आप में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित हुआ यह भाषण सं २०१७ का मेडिकल टूरिज्म सम्मेलनों  में सर्वोत्तम भाषण माना गया व प्रथम एड्रिएट हेल्थ  ऐंड इन्वेस्टमेंट सम्मेलन जागरेब , क्रोसिया को मेडिकल टूरिज्म में इवेंट ऑफ द ईयर का दर्जा भी मिला। 
 डा बुरा ने स्पष्ट किया बल निवेश सम्मेलन के निम्न उद्देश्य हैं -
      @ क्रोसिया ऐड्रिटिक क्षेत्र को फूल टाइम मेडिकल टूरिज्म हेतु विकसित करना 
      @ क्रोसिया में  वृद्ध  ग्राहकों हेतु मेडिकल टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना 
डा मिलजिन्का ने निवेशकों को क्रोसिया मेडिकल टूरिज्म की आत्मिक जानकारी देते हुए निवेशकों को आश्वनीत किया बल किस तरह निवेशकों को निवेश के बाद लाभ मिल सकता है। 
   प्रथम एड्रिएट हेल्थ  ऐंड इन्वेस्टमेंट सम्मेलन जागरेब , क्रोसिया में निम्मन विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया -
    * क्रोसिया में चिकत्सा पर्यटन के लाभकारी अवसर व चुनौतियों का समाधान 
   * नए नए प्रोजक्टों , मेडिकल टूरिज्म संबंधी प्रोडक्टों की जानकारी व चर्चाएं 
   * क्रोसिया सरकार के दायित्व व निवेशकों हेतु   निवेश हेतु सरकारी सुविधाएं 
  * सीस सम्मेलन में कई डेवलपर  , होटल , सक निर्माता प्रेरित हुए और उन्होंने निवेश हेतु सहमति दी 
   * मेडिकल वेलनेस वर्कशॉप से कई निवेशक प्रेरित हुए 
    * इस वृहद सम्मेलन के कारण चीन , अमेरिका , कनाडा अदि के कई निवेशकों ने क्रोसिया मेडिकल टूरिज्म उद्यम में निवेश किया 
     *  मेडिकल टूरिज्म में खोजों पर कई चर्चाएं  हुईं व निवेशकों के साथ अलग अलग बैठकें भी हुयी 
रथम एड्रिएट हेल्थ  ऐंड इन्वेस्टमेंट सम्मेलन जागरेब , क्रोसिया  की सफलता से सिद्ध हुआ बल एक छोटा सा क्षेत्र भी मेडिकल टूरिज्म में अहम ख्याति प्राप्त कर सकता है और मेडिकल टूरिज्म विकसित कर सकता है। 

Copyright@ Bhishma Kukreti , 2018

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments