Importance of Investors Summit in Medical Tourism Development
औषधि पादप वनीकरण -51
Medicinal Plant Community Forestation -51
उत्तराखंड में चिकत्सा पर्यटन रणनीति - 155
Medical Tourism Development Strategies -155
उत्तराखंड पर्यटन प्रबंधन परिकल्पना - 258
Uttarakhand Tourism and Hospitality Management -258
आलेख : विपणन आचार्य भीष्म कुकरेती
आगामी अक्टूबर में उत्तराखंड राज्य सरकार इन्वेस्टर्स सम्मिट आयोजित करने जा रही हैं। उत्तराखंड सरकारों को जो आयोजन सन 2001 में कर लेना चाहिए था वह अब होने जा रहा है। निवेशक सम्मेलन उत्तराखंड सरीखे राज्य हेतु परमावश्यक है।
निवेशक सम्मेलन अर्थात संभावित निवेशकों को एक साथ औपचारिक रीति से बुलाकर स्थल /राज्य /देस की वस्तुस्थिति व देस /स्थल में सुविधाओं व निवेशकों को निवेश लाभ बताकर निवेशकों को स्थल /देस में निवेश हेतु प्रेरित करना। निवेशक सम्मेलन निम्न प्रकार के होते हैं -
आम निवेशक सम्मेलन - जिसमे सभी प्रकार के निवेशकों को आमंत्रित जाता है और कई तरह के उद्योगों में निवेश हेतु संभावित निवेशकों को निवेशार्थ प्रेरित किया जाता है। अधिकतर ऐसे सम्मेलन बड़े स्तर पर होते हैं
विशेष निवेशक सम्मेलन - ऐसे सम्मेलनों में विशेष उद्यम विकास हेतु विशेष निवेशकों को आमंत्रित किया जाता है जैसे मेडिकल टूरिज्म विकास हेतु हॉस्पिटल निवेशक या होटल निवेशक या औसधि पादप उत्पादक निवेशक का विशेष सम्मेलन। ऐसे सम्मेलन अधिक प्रभावशाली होते हैं विशेष निवेशकों के साथ अनुपूचारिक स्तर पर भी खुल कर बातचीत होती है
अति विशेष निवेशक सम्मेलन - ऐसे सम्मेलन किसी विशेष स्थल/प्रोडक्ट विकास हेतु विशेष निवेशकों की मीटिंग तय की जाती है जैसे परिहवहन निवेशक मीट्स , बैंकर्स मीटिंग , टिहरी झील हेतु विशेष जल मनोरंजन निवेशकों की मीटिंग आदि।
प्रत्येक राज्य या टूरिज्म विभाग उपरोक्त तीनो प्रकार के सम्मेलन करता रहता है।
निवेशक सम्मेलनों से मेडिकल टूरिज्म या टूरिज्म विकास को निम्न लाभ मिलते हैं -
विज्ञापन करने का सकारात्मक अवसर
आम तौर पर विज्ञापनों पर लोग कम भरोसा करते हैं किन्तु जब निवेशक सम्मेलन हेतु विज्ञापन किये जाते हैं तो लोगों को विज्ञापन पर भरोसा होने लगता है।
प्रचार से जनसंपर्कीय लाभ
निवेशक सम्मेलन हेतु चौतरफा प्रचार हेतु प्रेस कॉन्फरेंसेज करने पड़ते हैं और पत्र -पत्रिकाओं में समाचार जनसम्पर्कीय प्रचार प्रसार का माध्यम बनते हैं। समाचार विज्ञापन से अधिक कामगार साबित होते हैं। जैसे उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत द्वारानिवेश सम्मेलन हेतु विदेशी राजदूतों से मिलने से कई देशों में निवेशकों को उत्तराखंड के बारे में नई सूचना मिली होगी
सोये हुए निवेशकों का जागरण
कई निवेशकों के पास निवेश हेतु धन होता है किन्तु ऐसे निवेशक किसी विशेष अवसर की तलाश में रहते हैं ऐसे निवेशक सूचना पाकर निवेश करते हैं। वेंचर इन्वेस्टर्स ऐसे ही निवेश करते रहते हैं।
सप्लायर्स प्रेरित हो जाते हैं
मेडिकल टूरिज्म या पर्यटन हेतु कई प्रकार के सप्लायर्स की आवश्यकता होती है निवेशक सम्मेलनों के प्रचार प्रसार से ऐसे कई सप्लायर्स सामने आते हैं जो किसी कारण वस छुपे रह जाते थे।
आंतरिक भागीदारों में स्फूर्ति
वाह्य निवेशकों के सम्मेलन से आंतरिक भागीदार (stakeholders ) भी स्फूर्तिवान हो जाते हैं।
आंतरिक भागीदार द्वारा ज्वाइंट वेंचर की खोज
यदि राज्य कोई विशेष कार्य न करे तो आंतरिक भागिदार भी सोये से रहते हैं किन्तु जब राज्य सरकार ऐसे निवेशक सम्मेलन करती है तो आंतरिक भागीदार भी वाह्य भागीदारों के साथ ज्वाइंट ववेंचर हेतु नए जोड़ीदार (वेंचर कैपिटलिस्ट्स ) की खोज में निकल पड़ते हैं जैसे कोई डाक्टर मैक्स हॉस्पिटल के साथ ज्वाइंट वेंचर करने को लालायित हो जाते हैं , मध्यम होटल पांच तारा होटल हेतु नए वेंचर कैपिटलिस्ट को ढूंढता है आदि
आम जनता में उत्साह
निवेशक सम्मेलन से आम जनता में उत्साह वृद्धि होने से जनता टूरिज्म की और जागृत हो पाती है और स्वयं भी निवेश करने लगती है।
प्रशासनिक तंत्र में जागरण
निवेश सम्मेलन से प्रशासन तंत्र भी क क्रियाशील हो जाता है। राजनैतिक , सामजिक स्तर पर भी क्रियाशीलता आ जाती है.
निवेशकों के मध्य जागृति
निवेशक सम्मेलन से विज्ञापन व अन्य जनसम्पर्किय माध्यमों से संभावित निवेशकों को कई प्रकार की जानकारी मिलती है और निवेहक निवेश हेतु प्रेरित होते हैं
निवेशकों को त्वरित जानकारी मिलना
सम्मेलन में संभावित निवेशकों की कई प्रकार की भ्रान्ति टूट जाती है और निवेश द्वार खुल जाते हैं
राज्य को निवेशिकों की मानसिकता से रूबरू होना
राज्य अधिकारी , राजनीतिज्ञ निवेशकों की मानसिकता से वन टु वन बातचीत से निवेशक की वास्तविक मानसिकता से रूबरू हो जाते हैं और भविष्य में निवेश में रोधक कारकों को हटाते हैं . निवेशक कई तरह की जानकारी अधिकारियों व राजनीतिज्ञों को देते हैं जो प्रशासन के लिए लाभदायी सिद्ध होता है याने मार्किट रिसर्च भी साथ साथ हो जाती है। कई तरह के पेंच भी इस दरमियान हटाए जाते हैं
निवेशकों का आपस में बातचीत
यदि राज्य की नीति उद्यम जगत हेतु सही नीति हों तो निवेशक आपस में सकारात्मक छवि बना लेते हैं और नए निवेश के द्वार खुल जाते हैं
त्वरित या दूरगामी परिणाम
निवेश सम्मेलन में त्वरित व दूरगामी परिणाम सामने आते हैं। राज्य द्वारा फॉलो अप भी उतना ही आवश्यक है जितना सम्मेलन।
अतः प्रत्येक राज्य को समयांतर के बाद निवेश सम्मेलन करते रहना चाहिए . शीघ्र परिणाम व दूरगामी परिणाम आने को विश्लेषित कर भविष्य हेतु उचित कदम उठाने चाहिए
Copyright@ Bhishma Kukreti , 2018 , kukretibhishma@gmail.com
Medical Tourism Development in Uttarakhand , Medical Tourism Development in Garhwal, Uttarakhand , Medical Tourism Development in Kumaon Uttarakhand ,
Medical Tourism Development in Haridwar , Uttarakhand , Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Garhwal, Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Kumaon; Medicinal Tree Plantation for Medical Tourism Development in Haridwar , Herbal Plant Plantation in Uttarakhand for Medical Tourism; Medicinal Plant cultivation in Uttarakhand for Medical Tourism, Developing Ayurveda Tourism Uttarakhand, गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;हरिद्वार गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;
पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;चमोली गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;रुद्रप्रयाग गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; उत्तरकाशी गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;देहरादून गढ़वाल उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; उधम सिंह नगर कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; नैनीताल कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; अल्मोड़ा कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; चम्पावत कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ; पिथोरागढ़ कुमाऊं , उत्तराखंड में स्वास्थ्य पर्यटन विकास ;
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments