उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Monday, October 15, 2012

उखीमठ छेत्र आपदा के लिए सहयोग कि अपील


उखीमठ छेत्र आपदा के लिए सहयोग कि अपील

जैंसे की आप जानते हैं उत्तराखंड के उखीमठ छेत्र में कुदरत का कहर इस कदर बरपा की ६० से ज्यादा लोगों की जान चली गयी तथा कई लोग बेघर हो गए | बहुत से बच्चों के सिर से माँ बाप का साया उठ  गया वही कुछ बूढ़े माँ बाप के घर में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं बचा | कई लोगों के सिर पर रहने के लिए छत तक नहीं है और सर्दियों के दिनों में खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है |

यंग उत्तराखंड की टीम इस छेत्र में हालात का जायजा लेने गए और पाया कि हालात बद्द से बत्तर हो गए हैं| कुछ समाजसेवी  संस्थाए राहत  सामग्री  तथा अन्य किस्म कि सहायता पर जुटे हुए हैं लेकिन आज भी वहां के लोग रोजमर्रा कि जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं | कुछ गाँव तो बिलकुल तबाह हो गए हैं उनके मकान खेती कि जमीन एवं कुछ जिंदगियां ख़त्म हो गयी हैं | यंग उत्तराखंड एक समाजसेवी संस्था होने के नाते अपनी तरफ से बेघर हुए लोगों एवं जिनकी आमदनी का श्रोत बिलकुल ख़त्म हो गया है उनकी मदद के लिए कुछ सयायता राशि  जुटा चुकी है और संस्था के साथ समाजसेवी एवं उत्तराखंड निवासी  गीता चंदोला जी दुबई से यंग उत्तराखंड के साथ इस मुहीम में जुडी हुयी है तथा सहायता के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं |

इस आपदा कि घडी में उखीमठ छेत्र के लोगों के लिए कुछ सहायता राशि के लिए आप सभी लोगों क़ी सहायता क़ी आवश्यकता है: अतः आपसे निवेदन है कि जो भी सदस्य इस नेक काम में सहायता के इच्छुक हो तो कृपया सहायता राशी यंग उत्तराखंड संस्था  को प्रदान करे| संस्था यह राशी बेघर लोगों एवं जिनका आय स्रोत ख़त्म हो गया है उन लोगों में बितरित करगी|

A/c in The Name Of :- Young Uttarakhand
Bank Name :- ICICI Bank
Branch :- Panchsheel, New Delhi
A/c No :- 022401002313
RTGS/NEFT/IFSC Code: ICIC0000224

Cheque should be in favour of "Young Uttarakhand"

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments