संकलन - भीष्म कुकरेती
-
-
(इतिहास आपने आप सीधा नहीं लिखा जाता है अपितु बटोर बटोर कर लिखा जाता है। पहला पग उठाना आवश्यक है -एक विद्वान )
गंगासलाण के 20 वीं सदी के उत्तरार्ध में प्रसिद्ध कुछ मांत्रिक, तांत्रिक , नाथ पंडित , जागरी इस प्रकार हैं-
( यह सूची पूरी नहीं है। कृपया सूचना दीजियेगा जिससे सूची कुछ हद तक पूरी हो जाय )
-
कड़ती (मल्ला ढांगू )
जागरी -
स्व रामनाथ भट्ट
स्व राम प्रसाद
श्री चंद्रमोहन भट्ट
-
जसपुर (मल्ला ढांगू )
मांत्रिक -
स्व धर्मानंद जखमोला -- बच्चों की रखवाळी , राख मंत्रणा व राई मंत्रणा
स्व बलदेव प्रसाद कुकरेती - गायत्री मंत्रणा -केवल दूध , गौंत मंत्रणा
स्व जवारी (जवाहर ) लाल - बाक बोलना , भूत भगाना , रखवाळी आदि
जागरी - स्व डुंकर सिंह नेगी
-
रणेथ (मल्ला ढांगू )
नाथ मंत्रणा
स्व परमानंद
-
कठूड़ बड़ा (मल्ला ढांगू )
(सूचना अपूर्ण )
स्व पुरुषोत्तम कुकरेती - रखवाळी , दूध , राई व राख मंत्रणा
-
नैरुळ (मल्ला ढांगू )
स्व कलीराम जुयाल - नर्सिंग जाप, दूध फूल से लेकर सभी प्रकार के मंत्र व तंत्र
सत्य प्रसाद जुयाल पुत्र स्व कलीराम जुयाल - सभी प्रकार के तंत्र मंत्र
स्व जोगेश्वर प्रसाद जुयाल -सभी प्रकार के तंत्र मंत्र
सत्य प्रसाद जुयाल पुत्र स्व जोगेश्वर प्रसाद -सभी प्रकार के तंत्र मंत्र
-
गडमोला (विछला ढांगू )
-
तांत्रिक व मांत्रिक (सभी प्रकार के )
स्व मंगला नंद बड़थ्वाल - सभी प्रकार के तंत्र व मंत्र
स्व गिरजा दत्त बड़थ्वाल
-
खंड (बिछला ढांगू )
श्याम प्रसाद बड़थ्वाल - सभी प्रकार के मंत्र -तंत्र
-
झैड़ (तल्ला ढांगू )
(अपूर्ण सूचना )
मांत्रिक -तांत्रिक - स्व गोकुलदेव मैठाणी
श्री रामशरण मैठाणी जी व श्री रामशरण मैठाणी जी के दोनों जुड़वा बेटे श्री बासुदेव मैठाणी जी श्री सुखदेव मैठाणी जी की तंत्र -मंत्र विद्या के साथ-साथ छाया पूजन पर गहरी पकड़ थी। (Pawan Maithani)
-
बरसुड़ी (लंगूर )
स्व आदित्यराम कुकरेती - सभी प्रकार के मंत्र -तंत्र -जैसे नादबुद , दरियावली (दरियाऊ )
स्व रामकृष्ण कुकरेती - सभी प्रकार में तंत्र व मंत्र विधियों के ज्ञाता व तंत्र मंत्र शिक्षक
श्री ललित मोहन कुकरेती के पितामह आदि
श्री शिव प्रसाद कुकरेती के पितामह आदि
-
रजकिल (लंगूर )
पीतांबर दत्त डोबरियाल
भैरव नाथ पूजा विशेषयज्ञ
-
नैणी (लंगूर )
स्व धर्म नंद पसबोला - सभी प्रकार के मंत्र जैसे समैण , नादबुद आदि
अदाळी (डाडामंडी , शीला )
स्व पब्बू नाथ - नाथपंथी मांत्रिक तांत्रिक
-
अमाड़ी (डबरालस्यूं )
-
जीतनाथ - नाथ (डळया पंथ ) मांत्रिक व तांत्रिक
डाबर (डबरालस्यूं )
स्व चैतराम डबराल -सभी प्रकार के मांत्रिक , तांत्रिक व जागरी
आमगांव (वल्ला उदयपुर
स्व हरिनाथ - नाथ मांत्रिक व तांत्रिक
1- Sar
- सार ,मल्ला उदयपुर,यमकेश्वर क्षेत्र,में श्री स्व ,महेश्वर दत्त गौड़ भी तंत्र-मंत्र विद्या के ज्ञाता थे ।ये ऊपरी बाधा,भूत-पिशाच,नज़र,जंगली जानवरों से सुरक्षा,और मनुष्यों में फोड़ा-फुन्सी आदि में म॓त्र त॓त्र का उपयोग करते थे । (RD Gaur)
2- Kaindul
Hamare area ki soochana theek kar Lena. Jogeshwar pd .juyal( mere Dada jee) Malla Kandool ke the. Sab Tantra Mantra karte the.Unke Bete Satya Prakash Nahi the. Satya Prasad juyal Present me Jaager lagate hai aur 60+ hai. (Ravi Juyal)
3- Vargadi Mlla dhangu
वरगडी के श्री हरि राम बलूणी भी साप के काटे का मंत्र ऊपरी हवा भूत आदि रखवाली के विशेषज्ञों में गिने जाते थे सम्1967में उनकी मृत्यु के बाद उनके दूसरे नम्बर के बेटे श्री दाता राम बलूणी ने उनकी थाती को सम्भाला फ़िर 1999मेंउनकी मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र श्री हर्श मोहन बलूणी भी इस काम को अछी तरह सँभाले हुए हैं (Anil Balooni)
5- Dabralsyun
डाबर डबरालस्यूँ से श्री धर्मानन्द जी अब उनके सुपुत्र श्री गिरीश डबराल, श्री अमरदेव जी डबराल, डगला से श्री सदानन्द कुकरेतीजी उनके पीछे उनके पुत्र श्री अमरदेव कुकरेतीजी, (Harish Chandra Uniyal)
6-
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments