क्रिकेट जगत के बादशाह,
कर दिया कैसा काम,
भारतवासी ही नहीं,
विश्व भर में कर रहे,
लोग तुम्हें सलाम.
बल्ले से जब करते हैं,
आप रनों की बारिश,
प्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ी.
सिर में खुजाते खारिश.
देखते हैं दर्शक जब,
आपके चौक्का छक्का,
हो जाते हैं उछल-उछल कर,
रोमांचित हक्का-बक्का.
ली होगी प्रेरणा पहाड़ से,
देखी होगी मसूरी,
तभी तो कर रहे हैं आप,
हसरत अपनी पूरी.
गावस्कर जी कह हैं रहे,
खड़े करो नए एवरेस्ट,
रिकार्डों की झड़ी लगा दो,
बनो दुनियां में बेस्ट.
रचनाकार: जगमोहन सिंह जयाड़ा "ज़िग्यांसु"
E-Mail: j_jayara@yahoo.com 25.2.2010