Tuesday, August 25, 2009
पूछकर देखो!
बच्चों को पढ़ाते-लिखाते समय
माँ-बाप क्या सपने संजोते है?
यह उन माँ-बाप से पूछकर देखो!
पति-पत्नी के लड़ने-झगड़ने के बाद
किसने समझदारी से काम लिया?
यह उन पति- पत्नी से पूछकर देखो!
दो प्रेमी-युगल की शादी होने के बाद
कौन वादों-इरादों में अटल रहता है
यह उन प्रेमी-युगल से पूछकर देखो!
छोटी सी बात पर खून बहा देने के बाद
किसको सुकूं की जिंदगी नसीब हुई
यह भुक्तभोगी परिवारवालों से पूछकर देखो!
चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनाने पर
नेता का हुलिया कितना बदल जाता है
यह आम जनता से पूछकर देखो!
किसी की चोरी पकडे जाने पर
चेहरे पर हवाईयां कैसी उड़ती हैं
उस चेहरे को पढ़कर देखो!
जब पराये किसी घर में घुसकर
दखल-अंदाजी कर अपना रंग दिखाते हैं
तब परिवारवालों की दशा पूछकर देखो!
दिल खोलकर हँसने-रोने के बाद
मन को कितनी ठंडक पहुँचती है
यह अपने दिल से पूछकर देखो!
Copyright @Kavita Rawat, Bhopal, 21 August, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments