जन्म दिन
तुम सबने मिलकर
मेरे ५०वे साल ग्रह पर
एक षड़यंत्र रचा
मुझ को बूडा करने का --
ताकि, मै
हमेशा ------
आज के बाद बार बार
पीछे देखा करूंगा
अपने भबिष्य में
तरसता रहूंगा ....
अपने बचपन और जवानी के दिनों को
कि
हाय .. क्या दिन थे वे ?
अरे -- निर्दियो ....
थोडा तरस तो खाते
मेरी इस ठलती जवानी पर !
बूढा तो हो ही रहा हूँ
और हो भी जाउंगा
परन्तु ,
तुमारे बाप का क्या जाता
अगर तुम मुझ को ----
जवानी के भ्र्हम में
कुछ और दिन जीने देते !
पराशर गौड़
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments