उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Thursday, February 28, 2013

नंदा जात जागर -फड़कि (भाग)-15


नंदा जात जागर -फड़कि (भाग)-15
गीत एकत्रीकरण -नन्द किशोर हटवाल
इंटरनेट प्रस्तुती: भीष्म कुकरेती

शिव का सुन्दर रूप वर्णन

अफु बल क्या माया रंचन
जाई पौंछि इसुर नौनाला मंगरी
नौनालाऊ मंगरी नायेन ध्वोयेन
प्यूंळी धैंको भैंसाल खैलाइ
अफु भगवान क्या माया रंचन
नायी धोयी इसुर हुर्र्या फुर्र्या ह्वैगी
पैरणऊ बैठीगी पीताम्बर धोती
पैरणऊ बैठीगी मुंडमा मुंड्यासी
कनु पैरी इसुर सिर्माग मुकुट
कनु पैरी इसुर सीरू कंकड़े

बरात का रिसासौ पंहुचना

सिसासौउ मांग ऐग्ये बरात
हिमंत ऋषि आदर करन
आदर करन बांवळी पकड़णा
भारद्वाज रिसी आदर करन
बशिष्ठ रिसी आदर करन
अंग्लीसा रिसी आदर करन
गौतम रिसी आदर करन
सौनक रिसी आदर करन
हिमंत रिसी आदर करन
सात सप्त रिसी आदर करन

गौरी शंकर की कुंडली
 
द्यालो रिसियुनं कन्या को दान
गौरी शंकर की जुगती जुड़ी गे
गौरी शंकरन लाया उड़ेली
भाई बिनसरन लाया उड़ैल्ये
लाटू केदारून लाया उड़ैल्ये
गौरी का वेदी में बैठना
गौरा इसुर कु ब्यौ च जी
अब गौरा वेदी बैठाला जी
गौरा इसुर कु ब्यौ च जी
पैली कुनाली फिरावा जी
गौरा इसुर कु ब्यौ च जी

नंदा जात जागर का बाकी भाग -फड़कि (भाग)-16 म बाँचो

यंग उत्तराखंड एक परिचय


परिचय :-
यंग उत्तराखंड संस्था (पंजीकृत) युवा प्रवासी एवं अप्रवासी उत्तराखंड जन-समुदाय की इन्टरनेट आधारित यूजर्स से सम्बंधित सदस्यों का एक अगर्णी व उत्कृष्ठ गैर  राजनैतिकएवं सामाजिक  समूह है यंग उत्तराखंड सोसायटी एक्ट १८६० के अंतर्गत एक अखिल भारतीय पंजीकृत संस्था है जिसका पंजीकरण (क्रमांक 59759) दिनांक 18 सितम्बर 2007 को 232 सुभाष खंड  नगर कालकाजी नई  दिल्ली 110019 में किया गया |यंग उत्तराखंड उत्तराखंडी युवाओं का एक संघ है जिन्होंने अपने सतत प्रयासों द्वारा दुनिया भर में बसे तथा इंटरनेट के मध्यम से जुड़े हुए उत्तराखंडियों के लिएएक ऐसे मंच का गठन किया है जहाँ वे सफलतापूर्वक अपनी क्षमतादक्षता और संसाधनों का विभिन्न रूपों में उत्तराखंड राज्य तथा उसके निवासियों के सामाजिकआर्थिकपारंपरिकलोककलासंगीत व व्यक्तिगत विकास के लिए उपयोग करते हैं सामाजिकआर्थिकपरंपरा व लोककला संवर्धन व शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने व प्रोत्साहित करने  के लिए संस्था समय समय पर सेमिनार सभाएं विचार गोष्ठियों कैंपो  आदि का आयोजन करती रहती है ।

वर्ष 2007 में पहली कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें श्री पुर्नेदु चौहान - अध्यक्षश्री विपिन पंवार - उपाध्यक्षश्री सचिन शर्मा - महासचिवश्री अनुभव उपाध्याय - सचिवश्रीमती प्रतिभा नेगी - कोषाध्यक्ष एवं श्री विवेक पटवाल - उप कोषाध्यक्ष चुनी गयी।   श्री हर्षवर्धन जोशीश्री  प्रदीप  लिंगवाल,. श्री भारत भूषण लेखवारश्री शान्तनु  चौहान,श्री चन्द्रकान्त नेगी  श्री विजय बड़थ्वालसुश्री हीरा रावत  श्री प्रसन्नजीत, श्री पंकंज  मठपालश्री विजय कुकरेती कार्यकारणी सदस्य के रूप में चयनित हुए।

वर्ष 2010 में श्री विपिन पंवार - अध्यक्षश्रीमती प्रतिभा नेगीउपाध्यक्षश्री विवेक पटवाल - महासचिव श्री आशीष पांथरी - सचिवश्री चंद्रकांत नेगी -कोषाध्यक्ष एवं श्री विजय सिंह  बुटोला - उप कोषाध्यक्ष चुने गए।  श्री नीरज रावतश्री मनोज रावत,  श्री सचिन शर्मा,  श्री श्रीमती अलका भट्ट गोदियाल, सुश्री हीरा रावत कार्यकारणी के सदस्यों के रूप में चुने गए।  श्री पुर्नेंदु चौहान आमसभा के चेयरमैन चुने गए।    

14 अक्तूबर 2012 को चयनित नवीन कार्यकारणी के सदस्यगण :-

चेयरमैन:         श्री चंद्रकांत सिंह नेगी
अध्यक्ष:          श्री विपिन चन्द्रपाल सिंह पंवार
उपाध्यक्ष:         श्री विजय सिंह बुटोला
महासचिव :       श्री भास्कर कांडपाल
सह सचिव:        श्रीमति अलका भट्ट गोदियाल
कोषाध्यक्ष:         श्री विवेक पटवाल
उप कोषाध्यक्ष:      सुश्री शोभा नेगी
कार्यकारी सदस्य :   श्री हर्षवर्धन जोशी, श्री के.सी. एस. रावत, श्री सुभाष कांडपाल, श्री संदीप रावत, श्री धीरेन्द्र सिंह चौहान, श्री सुरेन्द्र रावत

उद्देश्य :-
यंग उत्तराखंड का मुख्य उद्देश्यविश्व में रह रहे समस्त उत्तरांचलवासियों को एक मंच पर एकत्रित करना है जिसके फलस्वरूप समस्त सदस्य एक दुसरे से जुड़ कर अपने विचारो के आदान-प्रदान तथा उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो व् प्रयासों के बारे में चर्चा हेतु उन्हें उत्तरांचल के विकास में प्रयोग में लाया जा सके । यंग उत्तराखंड के सभी पंजीकृत तथा अन्य नियमित सदस्यों ने हर प्रकार से चाहे वेबसाइट ब्राउस करचर्चा में भाग ले करसंस्था की गतिविधियोंउत्तराखंड के दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रो में सामाजिक तथा जन-कल्याण कार्यो जैसे कैरियर मार्गदर्शन शिविर ,  निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर निबंध लेखन प्रतियोगितारक्त-दान शिविरों व् आपदा राहत शिविरों आदि हेतु दान दे कर व व्यक्तिगत रूप से समिम्लित हो एक सक्रियता से अपने कार्यो का सफल निष्पादन कर रहे हैं ।

  
यंग उत्तराखंड की अब तक की गतिविधियाँ
कैरियर मार्गदर्शन शिविर:- उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों  में विद्यार्थियों के शैक्षिक व् आर्थिक स्तर को प्रोत्साहित करने हेतु संस्था समय समय पर वहा कैरियर मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन करती रहती है  इस शिविर  के  माध्यम  से दसवी  ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को 12 कक्षा पास करने के उपरान्त उनके लिए शिक्षा एवं रोजगार के छेत्रमें क्या क्या अवसर है से अवगत किया जाता है तथा साथ ही साथ आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उन्हें छात्रवृतियां भी प्रदान करती है । संस्था इसी क्रम में अभी तक 7सफल कैम्पों का आयोजन किया हैजिनका विवरण निम्न प्रकार से है ।
·          यंग उत्तराखंड ने पहला कैरियर मार्गदर्शन कैम्प दिनांक 24 सितम्बर 2007 को राजकीय इंटर कालेज बांगीधार, मौलेखाल, सल्ट, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड में आयोजित किया |
·          यंग उत्तराखंड ने दूसरा कैरियर मार्गदर्शन कैम्प दिनांक 1 अक्तूबर 2007 को राजकीय इंटर कालेज अगस्तमुनि, जिला रूद्रप्रयाग, उत्तराखंड में आयोजित किया |
·          यंग उत्तराखंड ने तीसरा कैरियर मार्गदर्शन कैम्प दिनांक 12 जनवरी 2009 को राजकीय इंटर कालेज मानिला, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड में आयोजित किया |
·          यंग उत्तराखंड ने चौथा कैरियर मार्गदर्शन कैम्प दिनांक 10-11 नवम्बर 2010 को राजकीय इंटर कालेज नौगाँवखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में आयोजित किया |
·          यंग उत्तराखंड ने पाँचवां कैरियर मार्गदर्शन कैम्प दिनांक 23-24 सितम्बर 2011 को राजकीय इंटर कालेज क्वेरला, सल्ट ,जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड में आयोजित किया |
·          यंग उत्तराखंड ने छटा कैरियर मार्गदर्शन कैम्प दिनांक 21-22 अक्टूबर 2011 को राजकीय इंटर कालेज मुन्नाखाल, देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड में आयोजित किया |
·          यंग उत्तराखंड ने सातवाँ कैरियर मार्गदर्शन कैम्प दिनांक 2-3 फरवरी 2013 को राजकीय इंटर कालेज क्वेरला, सल्ट ,जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड में आयोजित किया |

 निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर:- उत्तराखंड के दूरस्थ व ग्रामीण जन समुदाय के लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण हेतु संस्था समय समय पर निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविरों का आयोजन करती है । इन शिविरों में दिल्ली व आसपास के प्रतिष्ठित अस्पतालों कैसेमेदंता अस्पतालमैट्रो अस्पताल व एस्कोर्ट अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों का दल अपनी निशुल्क सेवाए प्रदान करते हैं । अभी तक संस्था ने उत्तराखण्ड में 4 निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविरों का सफल आयोजन किया है जिनका विवरण निम्न प्रकार से है ।
·          यंग उत्तराखण्ड ने अपना पहला निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 12-13 जनवरी 2008 को भिक्यासैण, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड में आयोजित किया जहाँ लगभग 450 व्यक्तियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया |
·          यंग उत्तराखण्ड ने अपना दूसरा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 26-27 अप्रैल 2008 को जखोली ब्लाक, जिला रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में आयोजित किया जहाँ लगभग 515 व्यक्तियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया |
·          यंग उत्तराखण्ड ने अपना तीसरा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 29-30 नवम्बर 2008 को राजकीय चिकित्सालय प्रतापनगर, जिला टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में आयोजित किया जहाँ लगभग 380 व्यक्तियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया |
·          यंग उत्तराखण्ड ने अपना चौथा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 10-11  नवम्बर 2009 को राजकीय चिकित्सालय नौगाँवखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में आयोजित किया जहाँ लगभग 470 व्यक्तियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया |
  
रक्तदान व आपदा राहत शिविर  :- संस्था समय समय पर रक्तदान शिविरों तथा उत्तराखंड में हुई प्रकृतिक आपदाओं में राहत शिविरों का आयोजन भी करती रहती है । यंग उत्तराखंड में अपना पहला रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 5 नवम्बर 2010 को एन डी एम सी डिस्पेंसरी ,नेताजीनगर दिल्ली में किया | यह रक्तदान शिविर यंग उत्तराखंड ने संस्था के सदस्य श्री नवीन पयाल जी को श्रधांजली देते हुए उनकी याद में आयोजित किया| संस्था ने वर्ष 2012 में उखीमठ में   यंग उत्तराखंड के  सदस्यों द्वाराप्रभवित  छेत्रों में जाकर  सर्वे किया गया तथा प्राकृतिक आपदा से अति प्रभावित कुछ गाँवो के लोगों की सहायता हेतु श्रीमती गीता चंदोला एवं उत्तराखंड लोकमंच संस्था  के सहयोग से एक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रभावित ग्रामीणों को 500 बिस्तरों का वितरण किया गया।

Young Uttarakhand Website: http://www.younguttarakhand.org
Young Uttarakhand Cine Awards Website: www.yucineawards.com
Young Uttarakhand Youtube Channel: http://www.youtube.com/user/yucineaward
Facebook:- https://www.facebook.com/groups/younguttarakhand/
YUCA Facebook https::- https://www.facebook.com/pages/Young-Uttarakhand-Cine-Awards-YUCA