उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Thursday, March 3, 2011

एक शाम उत्तराखंड सिनेमा एवं संगीत के नाम





Magic of YUCA 2011






Young Uttarakhand Cine Awards 2011






Wednesday, March 2, 2011

एक शाम उत्तराखंड सिनेमा एवं संगीत के नाम

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स २०११ का सफल आयोजन दिल्ली के सिरीफोर्ट सभागार में दिनांक २० फरवरी २०११ को किया गया l उत्तराखंड छेत्रीय भाषा में अब तक का सबसे बड़ा एवं सफल प्रयास है, अपने उद्देश्यों के अनुरूप उत्तराखंड के कलाकारों को सम्मान एवं पहचान दिलाने की एक सफल पहल यंग उत्तराखंड संस्था ने की जिसको सभी वर्गों के लोगों ने सराहा l

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री हरवंश कपूर, बॉलीवुड के मशहूर हस्ती श्री धर्मेश तिवारी, राहुल कुमार, कैली मुख्य थे. यंग उत्तराखंड टीम ने इस कार्यक्रम में श्री गिरीश तिवारी (गिर्दा) को भावभीनी श्रधांजलि दी l

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स में रचित कुकरेती, संजय सिलोड़ी, आशु जौन ग्रुप, किशन महिपाल ने अपनी अपनी परफोर्मेंस दी l उत्तरकाशी से आये लोक कलाकारों ने अपने लोकनृत्यों से अलग ही समां बाँध दिया l श्रीमती कबूतरी देवी जी को महान लोक गायिका के सामान से नवाजा गया एवं इसी क्रम में पराशर गौर जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सामान से नवाजा गया l

[b]यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स २०११ में उनके सिनेमा एवं संगीत छेत्र में जिन कलाकारों को सम्मानित किया गया वे इस प्रकार है l[/b]

सर्वश्रेष्ठ गीतकार (Best lyricist)
नरेन्द्र सिंह नेगी - बिनिसिरी की बेला (सलान्या श्याली)

सर्वश्रेष्ठ गायक (Best singer male)
किशन महिपाल - सुनिंदी रात्यूं माँ (सामन्या बौजी )

सर्वश्रेष्ठ गायिका (Best singer female)
मीना राणा - औ बूलाणु यो फहाड़ा (दिन जवानी चार)

सर्वश्रेष्ठ संगीतकार (Best music director)
नरेन्द्र सिंह नेगी - (सलान्या श्याली)

सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम निर्देशक (Best Music album director)
किशन महिपाल - (सामन्या बौजी )

सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम (Best Music album)
सलान्या श्याली

सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता (Best actor in comic role)
रमेश रावत - गुल्लू

सर्वश्रेष्ठ खलनायक अभिनेता (Best actor in nagetive role)
पन्नू गुसाईं - छम घुन्गुरु

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (Best actor in supporting role – Male)
राकेश गौड़ - कभी त होली सुबेर

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (Best actor in supporting role – Female)
संगीता नेगी - छम घुन्गुरु

सर्वश्रेष्ठ कैमरामैन (Best cinematographer)
जयदेव भट्टाचार्य - याद आली टिहरी

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (best actor in lead role-male)
मदन डुकलान - याद आली टिहरी

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best actor in lead role – female)
रचित कुकरेती - माँ के आंसूं

सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक (Best film director)
अनुज जोशी- याद आली टिहरी

सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best film)
याद आली टिहरी